भोरे : भोरे में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. छह माह की गर्भवती महिला पर छींटाकशी करनेवाले मनचलों ने हमला बोल दिया. मनचलों ने फरसा और चाकू से वार करने के बाद उसके पेट पर लात मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
रेफरल अस्पताल में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोपालगंज रेफर कर दिया गया. पुलिस महिला के बयान पर कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी सुनेश बैठा की 30 वर्षीया पत्नी को देखकर उसी गांव
का मनौवर मियां छींटाकशी किया करता था. विरोध के बाद भी छींटाकशी करना बंद नहीं हुआ. इधर, सोमवार को भी जब उसने छींटाकशी की, तो पीड़िता ने उसका जमकर विरोध किया.
इसके बाद मनौवर मियां सहित उसके परिवार के लोग महिला के दरवाजे पर हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद महिला बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. पीड़िता ने इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.