भोरे (गोपालगंज) : शुक्रवार की देर शाम यूपी के रामपुर चीनी मिल के पास हदहदवां भवानी मंदिर में बेटी की शादी कर लौट रहे परिजनों से भरी बोलेरो बाइक को बचाने के दौरान सामने से आ रही दूसरी बोलेरो से टकरा गयी. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में दो लोग भोरे के रहनेवाले हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोरे थाने के लुहसी गांव के नंदू भर की पुत्री की शादी यूपी के हदहदवां भवानी मंदिर में यूपी के रामपुर निवासी युवक से होने के बाद परिजन बोलेरो में सवार होकर लौट रहे थे. जैसे ही बोलेरो बनकटा थाने के बंगरूआं गांव के पास पहुंची कि एक बाइक सवार आगे आ गया. उसे बचाने में बोलेरो सामने से आ रही दूसरी बोलेरो से टकरा गयी. इससे दोनों बोलेरो के परखचे उड़ गये. इस घटना में बाइक सवार युवक के साथ तीन लोगों की मौत हो गयी.