गोपालगंज : शहर के जंगलिया मुहल्ले से सोमवार की देर शाम मिडिल स्कूल के हेडमास्टर नूर आलम का अपहरण कर लिया गया. चार जिलों की पुलिस ने 16 घंटे के भीतर उन्हें शिवहर जिले से बरामद करने में सफलता पायी. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी समेत चार जिलों की पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर अपहृत हेडमास्टर को बरामद कर लिया. इस मामले में मोतिहारी के दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
मिडिल स्कूल के हेडमास्टर का अपहरण, शिवहर से बरामद
गोपालगंज : शहर के जंगलिया मुहल्ले से सोमवार की देर शाम मिडिल स्कूल के हेडमास्टर नूर आलम का अपहरण कर लिया गया. चार जिलों की पुलिस ने 16 घंटे के भीतर उन्हें शिवहर जिले से बरामद करने में सफलता पायी. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी समेत चार जिलों की पुलिस […]
गिरफ्तार अपहर्ताओं में फैज मियां व आसिफ मियां शामिल हैं, जबकि अन्य छह अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शिक्षक नूर आलम मूल रूप से मोतिहारी के ढाका थाने के पकड़ी गांव के रहनेवाले हैं. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैनपुर कन्या में हेडमास्टर हैं.
फिलहाल गोपालगंज जिले के जंगलिया मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम में दोनों युवक घर पर पहुंचे और पैदल बुलाकर ले गये. कौशल्या चौक के पास पहुंचते ही युवकों ने हेडमास्टर को गाड़ी में बैठा लिया और अपहरण कर भाग निकले.
परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. रात के आठ बजे अपहरण की जानकारी एसपी को मिली. एसपी ने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद मामले में कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी.
पुलिस की टीम अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी में निकल गयी. उधर, हेडमास्टर को लेकर अपहर्ता लगातार नेपाल की तरफ भाग रहे थे. मोतिहारी, सीतामढ़ी और शिवहर पुलिस ने मंगलवार की सुबह दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और हेडमास्टर को बरामद कर लिया.
बुधवार को हेडमास्टर और अपहर्ताओं को गोपालगंज लाया जायेगा. एसपी ने कहा कि पूरा मामला पैसे के लेन-देन का है. नूर आलम शिक्षक के साथ-साथ घर पर फिजिशियन डॉक्टर के रूप में मरीजों का इलाज भी करते हैं. पुलिस जांच के लिए पहुंची तो दरवाजे पर हकीम नूर आलम का बोर्ड मिला जिस पर डॉक्टरी योग्यता बीयूएमएस जीटीसीएच पटना लिखी थी. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement