तरैया (सारण)/ गोपालगंज : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सारण के तरैया में आयोजित पटेल जयंती समारोह में कहा कि महात्मा गांधी के बाद लौहपुरुष सरदार पटेल सर्वाधिक सम्मानित शख्सियत हैं. देश को एक सूत्र में बांधने का काम उन्होंने किया. केवल नाम नहीं उनके छवि से भी कुछ सीख लेने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जूनागढ़, जोधपुर, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़े रखने में उनकी साम, दाम, दंड एवं भेद की नीतियां आज भी उन्हें इतिहास के पन्नों पर सजीव और प्रासंगिक बनाये हुए हैै. इस मौके पर दयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे. इधर, गोपालगंज के बैकुंठपुर में पूर्व मंत्री स्व. ब्रजकिशोर सिंह के 85वें जयंती समारोह में हरिवंश ने कहा कि जयप्रकाश जी के आह्वान पर बिहार विधानसभा से पहला विधायक थे स्व. ब्रजकिशोर सिंह जी जो इस्तीफा देकर आंदोलन में कूद पड़े थे. वे समाज के नायक बने. उनको समाज की चिंता थी.