गोपालगंज : मौसम दिन-प्रतिदिन अपना तेवर बदल रहा है. बादलों के कब्जे में ‘सारा आकाश’ पिछले दो दिनों से था. सोमवार की सुबह कोहरे ने बादलों का साथ दिया.
हवाओं के 13.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने से ठंड का एहसास लोगों को हुआ. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें तो अगले तीन दिनों तक बादलों की सघनता और होती जायेगी, वहीं वातावरण से पर्याप्त नमी मिली तो बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं. मौसम का यह रुख होने के बाद ठंड का असर उत्तर बिहार में देखने को मिल सकता है.
आज का तापमान डिग्री सेल्सियस
अधिकतम 29.9
न्यूनतम 20.8
आर्द्रता 82 %
हवा दक्षिण पश्चिमी-13.5 किमी प्रति घंटे
