थावे (गोपालगंज) : शक्तिपीठ मां सिंहासनी के दरबार में आयोजित थावे महोत्सव के दूसरे दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी’ से शुरुआत की. वहीं, श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया.
Advertisement
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, ऐसे रंग में रंग की रंग…
थावे (गोपालगंज) : शक्तिपीठ मां सिंहासनी के दरबार में आयोजित थावे महोत्सव के दूसरे दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी’ से शुरुआत की. वहीं, श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया. ऐसे रंग में रंग की रंग नाही छूटे गाकर समां बांध […]
ऐसे रंग में रंग की रंग नाही छूटे गाकर समां बांध दिया. इसके बाद अच्युतम केशवम् कृष्ण दामोदरम और गजल चांद अंगड़ाइयां ले रहा, चांदनी दिल जलाने लगी है, एक भूली हुई सी कहानी मुझे याद आने लगी है गाकर सबको मुग्ध कर दिया.
प्रस्तुतियों से थावे महोत्सव ने अपना अलग इतिहास बना दिया. दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी. उसके बाद ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री ने पायो जी मैं तो राम रतन धन पायो से शुरुआत की.
उधर, लावण्याराज ने कत्थक से थावे महोत्सव को अलग पहचान दी, तो समापन में मथुरा के गिरिजा कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति के पंडित मुरारी लाल तिवारी ने फूलों की होली से महोत्सव को मथुरा के रंग में डूबो दिया. कलाकारों को डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी, डीडीसी सज्जन आर, एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्श जावेद, ओएसडी राकेश कुमार आदि ने सम्मानित किया.
पटना के पीड़ितों की मदद करेंगे कलाकार : जलोटा
गोपालगंज . अनूप जलोटा ने कहा कि पटना में हुई बारिश के बाद आयी आपदा के बाद क्षति का आकलन सरकार कर रही है़ इसके आकलन के बाद बॉलीवुड कलाकार मदद के लिए आगे आ जायेंगे.
गोपालगंज में बुधवार की शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भजन और गजल को शास्त्रीय संगीत से जोड़कर लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया है. वैसे तो देश और दुनिया के कई नामचीन मंचों पर भजन और गजल गाने का मौका मिला है, लेकिन थावे जैसे शक्तिपीठ में आकर यहां नवरात्रि के मौके पर भजन और संगीत मां को सुनाते ही पुन: ऊर्जान्वित हो जाता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement