21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां सिंहासनी के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

थावे : मौसम के बदलते ही बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. चहल- पहल बढ़ने के साथ ही थावे की रौनक भी लौट आयी है. नवरात्र के चौथे दिन मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देर रात तक लगी रही. […]

थावे : मौसम के बदलते ही बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. चहल- पहल बढ़ने के साथ ही थावे की रौनक भी लौट आयी है. नवरात्र के चौथे दिन मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देर रात तक लगी रही. कुष्मांडा मां को श्रद्धा का भोग चढ़ाकर भक्तों ने सुख, समृद्धि, शांति, आरोग्य की कामना की. नेपाल, यूपी और झारखंड से पहुंचे लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजन किया.

मां सिंहासनी के दरबार में आम से लेकर खास तक ने शीश झुकाये. नारियल और चूंदरी चढ़ा कर मां की आराधना की. सुबह चार बजते ही मंगला आरती के साथ श्रद्धालुओं की जो कतार लगी वह देर रात तक जारी रही. जय माता दी की नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था, उधर वैदिक मंत्रों से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. थावे जंगल में स्थित भक्त रहषू के दर्शन के लिए भक्तों की आस्था दिखी.
मां सिंहासनी को आज चढ़ाएं केसर डाली खीर
मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि बुधवार को देवी स्कंदमाता का पूजन किया जाता है. इससे देवी की कृपा प्राप्त होती है. मां को केले का भोग अति प्रिय है. इन्हें केसर डालकर खीर का प्रसाद भी चढ़ाना चाहिए. देवी की कृपा से भक्त की मुराद पूरी होती है और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि रहती है. वात, पित्त, कफ जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए.
थावे जंगल में बना रहे महाभोग, मां को चढ़ा रहे कढ़ाई
थावे मां को कढ़ाई चढ़ाने की परंपरा आज भी कायम है. ग्रामीण इलाके से पहुंची महिलाएं जंगल में मां के लिए कढ़ाई(महाभोग का प्रसाद) बना कर चढ़ाने में जुटी रही. मां को कढ़ाई चढ़ाने का परंपरा काफी पुरानी है. माना जाता है कि मां जिनके मन्नत को पूरा कर देती है वे लोग परिवार के साथ यहां आकर कढ़ाई चढ़ते है. थावे जंगल में भक्तों को प्रसाद बनाने की भीड़ लग रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें