28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परचून व्यवसायी को चाकू घोंप 1.42 लाख रुपये लूटे, पांच िगरफ्तार

मीरगंज : घर के पास चबूतरे पर बैठने व व्यावसायिक उलझनों में हुई मारपीट के बाद शहर के एक परचून व्यवसायी को चाकू मारकर दुकान से एक लाख 42 हजार रुपये लूट लिये गये. चाकू लगने से लहूलुहान व्यवसायी जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा. उसे छटपटाते देख स्थानीय लोग दौड़ कर आये व बीच […]

मीरगंज : घर के पास चबूतरे पर बैठने व व्यावसायिक उलझनों में हुई मारपीट के बाद शहर के एक परचून व्यवसायी को चाकू मारकर दुकान से एक लाख 42 हजार रुपये लूट लिये गये. चाकू लगने से लहूलुहान व्यवसायी जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा. उसे छटपटाते देख स्थानीय लोग दौड़ कर आये व बीच बचाव कर दोनों पक्षों को हटाये. घायल व्यवसायी प्रदीप कुमार नगर के दक्षिण मोहल्ला का निवासी है.

व्यवसायी को पेट में चाकू लगा है. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से परिजन नजदीक के अस्पताल में ले गये, जहां से अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ व वहां से सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. उधर, घायल को देखने पहुंचे लोग आक्रोशित हो गये व आरोपितों की जमकर धुनाई कर दी.
पुलिस को दिये बयान में घायल व्यवसायी के परिजनों ने बताया है कि सुबह के लगभग नौ बजे व्यवसायी अपनी दुकान में बैठे हुए थे, तभी उसी मुहल्ले के पन्नालाल केसरी सहित पांच लोगों ने चाकू मारकर दुकान के गल्ले से एक लाख 42 हजार रुपये लूट लिये. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में पन्नालाल केसरी, छोटे केसरी, सचिन कुमार, दुर्गेश कुमार व अमित कुमार हैं.
दोनों पक्षों में हुई थी कहा-सुनी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल प्रदीप कुमार व आरोपितों के बीच सुबह में दो बार कहा-सुनी व झड़प हुई थी. दोनों ओर से ईंट-पत्थर भी चले थे. मोहल्ले के लोगों के बीच-बचाव से दोनों बार मामला शांत हो गया था. मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चाकूबाजी मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें