11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के मुख्य पार्षद के खिलाफ 10 पार्षदों ने जताया अविश्वास

गोपालगंज : दो साल पूरा होने के बाद 10 वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद गोपालगंज के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक व चर्चा के लिए आवेदन दिया है. अविश्वास पर चर्चा के लिए मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने 13 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. शुक्रवार को अविश्वास पर होनेवाली बैठक […]

गोपालगंज : दो साल पूरा होने के बाद 10 वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद गोपालगंज के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक व चर्चा के लिए आवेदन दिया है. अविश्वास पर चर्चा के लिए मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने 13 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.

शुक्रवार को अविश्वास पर होनेवाली बैठक को लेकर पूरे शहर में चर्चा है. नप की ओर से सभी पार्षदों को बैठक में भाग लेने की सूचना दे दी गयी है. बैठक की तिथि निर्धारित होने के बाद नगर पर्षद की सियासत गरमा गयी है. 28 वार्ड पार्षद वाली नगर परिषद के 10 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास पर चर्चा के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में संजीव सिंह, राहुल कुमार, गजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, गायत्री देवी, मीना देवी, सहमद हुसैन, मिथिलेश गुप्ता, विमला देवी और गायत्री देवी शामिल हैं.पार्षदों ने दिये गये आवेदन में हरेंद्र कुमार चौधरी पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि दो वर्ष के उनके कार्यकाल में विकास कार्य ठप पड़ गया है. पूरे नगर क्षेत्र में कचरे का अंबार लगा रहता है तथा नाले की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है.
पार्षदों ने कहा है कि उन्हें अपने क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर जनता का आक्रोश झेलना पड़ता है. ऐसे में अविश्वास पर चर्चा जरूरी है. नगर पर्षद की पूर्व मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी ने आरोप लगाया है कि जिन पार्षदों ने अविश्वास जताया है, वे लोग मुख्य पार्षद के साथ वैष्णव देवी दर्शन को गये हैं. एक साजिश के तहत आने वाले दिनों में विरोधी अविश्वास नहीं लाएं, इसलिए अपनों से अविश्वास लाकर नौटंकी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर आवेदन आया है. मुख्य पार्षद ने 13 सितंबर को बैठक की तिथि निर्धारित की है. बैठक में भाग लेने के लिए सभी पार्षदों को आशय की जानकारी के साथ पत्र भेज दिया गया है.
सुनील कुमार, इओ, नप, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें