बरौली : अगर आप बरौली बाजार से गुजर रहे हैं और सही-सलामत बिना जाम से फंसे बाजार पार हो जाते हैं तो भाग्यशाली हैं. यहां आधी सड़क पर फैली दुकानों और अतिक्रमण से एक भी गाड़ी बाजार में घुस गयी तो जाम लगना तय है और तब मात्र एक किमी पार करने में घंटों लग जाते हैं.
Advertisement
दुकानदारों ने किया अतिक्रमण जाम से जूझ रहा बरौली शहर
बरौली : अगर आप बरौली बाजार से गुजर रहे हैं और सही-सलामत बिना जाम से फंसे बाजार पार हो जाते हैं तो भाग्यशाली हैं. यहां आधी सड़क पर फैली दुकानों और अतिक्रमण से एक भी गाड़ी बाजार में घुस गयी तो जाम लगना तय है और तब मात्र एक किमी पार करने में घंटों लग […]
कोई दिन ऐसा नहीं जब जाम शहर में न लगता हो और राहगीरों व दुकानदारों के बीच तू-तू, मैं-मैं न होती हो. जाम से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कभी-कभी तो स्कूल की गाड़ियां फंस जाती हैं, जिससे बच्चे कई घंटे बाद स्कूल पहुंचते हैं.
यहां की मुख्य सड़क चौड़ी है, लेकिन दोनों ओर से दुकानदार सड़क को घेर कर उस पर अपनी दुकानें लगाते हैं, जिससे सड़क आधी रह जाती है. सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब दुकानदारों का माल लेकर गाड़ियां आती हैं और सड़क पर ही खड़ा कर उसे अनलोड करना शुरू कर दिया जाता है. ऐसे में जब तक माल अनलोड होता है तब तक कोई दूसरी गाड़ी पार नहीं करती.
यह स्थिति घंटों रहती है और बाइक सवार, चरपहिया सवार आदि हॉर्न पर हॉर्न बजाते रहते हैं, लेकिन इससे दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर किसी राहगीर की बाइक दुकान के सामान से सट जाती है तो मारपीट तक की नौबत आ जाती है. यह समस्या काफी दिनों से है. प्रशासन समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement