18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस एक्शन लेती, तो नहीं जाती छात्रा की जान

मांझा (गोपालगंज) : जगरनाथा गांव में एक छात्रा की खुदकुशी के बाद लोगों में गम और गुस्सा दिख रहा था. पुलिस के खिलाफ एनएच 28 पर उतरे लोगों की जुबान से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी, पुलिस एक्शन लेती तो बेटी की जान नहीं जाती. छात्रा के परिजन महिला थानेदार पर गंभीर आरोप […]

मांझा (गोपालगंज) : जगरनाथा गांव में एक छात्रा की खुदकुशी के बाद लोगों में गम और गुस्सा दिख रहा था. पुलिस के खिलाफ एनएच 28 पर उतरे लोगों की जुबान से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी, पुलिस एक्शन लेती तो बेटी की जान नहीं जाती.

छात्रा के परिजन महिला थानेदार पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. परिजनों का आरोप है कि छेड़खानी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बदले थाने में आरोपितों को बुलवाकर सुलह कराने के लिए दबाव बनाया गया था.
परिजन जब एफआइआर करने की जिद पर अड़े रहे तो उन पर आरोपितों से झूठा मुकदमा कराकर बदनाम कराने की धमकी तक दी गयी. इतना ही नहीं केस करने पर आरोपितों द्वारा मोबाइल से खींची गयी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी गयी. इस घटना के बाद पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद टूट गयी.
परिजन चार अगस्त को महिला थाने से आहत होकर घर लौट गये. छात्रा नाबालिग थी और पढ़ने की इस उम्र में सोचने व समझाने की क्षमता टूट चुकी थी. परिजनों को पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद थी, लेकिन महिला थाने पर पहुंचने के बाद वह उम्मीद भी टूट चुकी थी. छात्रा की मां बरबस आंखों में आंसू लिये एक ही बात बोल रही थी, महिला पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे आहत होकर बेटी ने जान दे दी.
वहीं गांव में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने अपनी बेटियों को स्कूल व कोचिंग नहीं भेजा. एनएच 28 जाम कर हंगामे की सूचना पाकर मांझा, बरौली, सिधवलिया समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पीछे हट गयी.
बाद में पहुंचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने परिजनों से बातचीत की. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक होती रही. आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिस अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
आरोपितों की गिरफ्तारी व दोषी अधिकारी पर होगी कार्रवाई
एनएच जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान ने परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि दो दिनों के अंदर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इस कांड की विस्तृत जांच की जायेगी. जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजन शांत हो गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया.
छात्रा का सुसाइड बरामद, कहा-पापा उसे मत छोड़िएगा : छात्रा ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुसाइड नोट में उसने अपने पापा को लिखा है, पापाजी आप विदेश चले जाइयेगा. बाबू-बबनी को पढ़ाइयेगा. मेरा टेंशन मत कीजिएगा. आपकी बेटी…लेकिन उसे छोड़िएगा मत. पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए जब्त कर लिया है.
मेडिकल टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम ने किया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की सुरक्षा में परिजन शव लेकर घर पहुंचे.
पहुंचे थे आरोपित, केस दर्ज
महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने और मामला वरीय अधिकारियों के पास पहुंचने पर मांझा पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज कर ली. दर्ज प्राथमिकी में परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात में छेड़खानी करनेवाले आरोपित पांच-छह अपराधियों के साथ हथियार से लैस होकर घर पर पहुंच गये और छात्रा के अपहरण करने की कोशिश करने लगे. दरवाजा बंद कर शोर मचाने पर गांव के लोग आ गये, जिसके बाद सभी धमकी देते हुए फरार हो गये.
इसके पूर्व छात्रा के पिता के मोबाइल पर फोन कर अपहरण करने और दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंक देने की धमकी मिली थी. इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा. फिलहाल तीनों आरोपित फरार हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
छेड़खानी का विरोध करने पर महिलाओं को पीटा
बैकुंठपुर . बंगरा घाट महासेतु के समीप छेड़खानी का विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई की गयी. घटना के संबंध में प्यारेपुर गांव की पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह तीन-चार महिलाओं के साथ तटबंध के किनारे आपस में बातचीत कर रही थी.
इसी बीच बंगराघाट में गंडक नदी पर महासेतु बना रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत फोरमैन शंभूनाथ सिंह व अन्य दो लोगों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. महिलाओं द्वारा जब इसका विरोध किया गया उनके साथ मारपीट की गयी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मारपीट के बाद आरोपित द्वारा केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel