थावे : थावे स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बच्चों के क्लास में सांप निकलने से अफरातफरी मच गयी. स्कूल के शिक्षकों के बुलाने पर धतिवना गांव का सपेरा हरेंद्र नट पहुंचा, जिसे सांप ने डस लिया और उसकी सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
Advertisement
स्कूल में सांप पकड़ने गये सपेरे की मौत, आगजनी
थावे : थावे स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बच्चों के क्लास में सांप निकलने से अफरातफरी मच गयी. स्कूल के शिक्षकों के बुलाने पर धतिवना गांव का सपेरा हरेंद्र नट पहुंचा, जिसे सांप ने डस लिया और उसकी सदर अस्पताल में मौत हो गयी. सपेरे की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ […]
सपेरे की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया. नाराज परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर डीएवी स्कूल के बाहर आगजनी कर एनएच 85 को जाम कर दिया. परिजनों ने गोपालगंज-सीवान एनएच पर शव को रखकर प्रदर्शन किया.
इससे करीब तीन घंटे तक एनएच जाम रहा. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. पीड़ित परिजनों का आरोप था कि प्राचार्य ने शिक्षक को भेजकर पैसे काे लालच देकर बाइक से उसे बुलवाया. कक्षा में पहुंचते ही सांप ने डस लिया. इसके बाद सपेरे का इलाज कराने के बजाय उसे बाइक पर बैठाकर बेहोशी की हालत में घर पर पहुंचा दिया गया.
परिजनों ने सांप डसने की सूचना मिलने पर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के पत्नी मोटकी देवी का आरोप था कि इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके अजय सिंह, ओमप्रकाश राय, कामेश्वर सिंह, एजाजुल हक, विक्की सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
सपेरे को डसने के बाद सांप कमरे में ही गायब हो गया. बच्चों को आनन-फानन में कमरे से बाहर निकाला गया. लोगों का कहना है कि सांप उसी विद्यालय में है. जब तक सांप को निकाला नहीं जाता, बच्चों में खौफ बना रहेगा. भयभीत लोगों ने सांप को पकड़ने और पूरे क्लास में सर्च अभियान चलाने की मांग की है.
एनएच 85 जाम कर हंगामा व बवाल किये जाने की सूचना पर थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, एसएआइ मंगल सिंह, द्वारिका राम के अलावा स्थानीय सीओ गंगेझ पुलिस बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों की टीम मृत सपेरे के परिजनों का मान-मनौवल करने में जुटी रही. वहीं, परिजन स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करने व मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement