गोपालगंज : पत्नी की बेवफाई व धोखा से परेशान पति ने पत्नी सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पंकज सिंह का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मबारी गांव के बेबी देवी से उसकी शादी दो मार्च 2018 को हुई थी.
Advertisement
पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
गोपालगंज : पत्नी की बेवफाई व धोखा से परेशान पति ने पत्नी सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पंकज सिंह का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मबारी गांव के बेबी देवी से उसकी शादी दो मार्च 2018 को […]
ससुराल आते ही पत्नी परिवार के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी. उसे एक पुत्री भी हुई, लेकिन उसकी पत्नी का व्यवहार बिगड़ते चला गया. इस बीच उसकी पत्नी ने मायके से कुछ लोगों को बुलाया तथा रातों रात नकदी सहित लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गयी. जब वह पूछताछ करने ससुराल गया तो उसके साथ मारपीट की गयी.
एक लाख के लिए पति ने पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज. दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिले तो पति ने पत्नी को पुत्र के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़ित पत्नी ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है.
थावे थाना क्षेत्र के लोहारपट्टी गांव की अंबेया खातून की शादी 16 जनवरी 2012 को हुई थी. ससुराल जाने के बाद पति के विदेश जाने के नाम पर दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मांग पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित किया जाने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement