गोपालगंज/ हथुआ : थाना क्षेत्र के सोहागपुर पंडितपुरा गांव में मंगलवार की शाम अपने करीबी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहे शार्प शूटर ज्ञानदेव पूरी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
Advertisement
सीवान के शार्प शूटर ज्ञानदेव को गोलियों से भूना
गोपालगंज/ हथुआ : थाना क्षेत्र के सोहागपुर पंडितपुरा गांव में मंगलवार की शाम अपने करीबी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहे शार्प शूटर ज्ञानदेव पूरी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक सीवान जिले के मुफस्सिल थाना […]
मृतक सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी निवासी राम बालक पूरी का पुत्र था. वह पिछले तीन दशक से अपराध की दुनिया में था. गोपालगंज व सीवान समेत उत्तर प्रदेश में उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी रहे अनिल तिवारी का मंगलवार को श्राद्धकर्म था.
श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए ज्ञानदेव पूरी अपनी कार से सोहागपुर के पंडितपुरा गांव में आया था. श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ज्ञानदेव के सिर में गोली लग गयी. गोली लगने के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने दौड़कर गोली मार दी. वारदात के बाद सभी अपराधी भाग निकले.
पुलिस जांच के लिए पहुंची तो ज्ञानदेव का शव सड़क पर पड़ा था. उसके सिर में कई गोलियां लगी हुई थीं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने वारदात के बाद सभी थानों को अलर्ट करते हुए पुलिस को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीवान व गोपालगंज जिले की पुलिस संयुक्त रूप से इस हत्याकांड की जांच कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
समाचार लिखे जाने के वारदात में शामिल अपराधियों के गैंग का पता नहीं चल सका था. ज्ञानदेव पुरी की हत्या की सूचना मिलने पर विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पुलिस शव को लेकर उसी की कार से सदर अस्पताल पहुंच चुकी थी. विधायक ने घटनास्थल से हथुआ थाने में आकर पूरी जानकारी ली. विधायक ने इस पूरे मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement