बरौली : स्थानीय थाने के सोनवर्षा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सोनवर्षा के खजुवां बाजार के पास प्रभु प्रसाद खेत में जोताई कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही सुभाष यादव, गुड्डू कुमार, अशोक चौधरी आदि लोगों से विवाद हो गया. विवाद के दौरान मारपीट हुई.
Advertisement
बरौली : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, आठ लोग हुए घायल
बरौली : स्थानीय थाने के सोनवर्षा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सोनवर्षा के खजुवां बाजार के पास प्रभु प्रसाद खेत में जोताई कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही सुभाष यादव, गुड्डू कुमार, अशोक चौधरी आदि लोगों […]
इसमें प्रभु प्रसाद, पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र रवि कुमार, वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी पूनम देवी , प्रेमचंद प्रसाद की पत्नी विमल देवी, सुभाष यादव, गुड्डू कुमार, अशोक चौधरी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां ज्योति कुमारी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया दोनों पक्ष से आवेदन मिला है.
मारपीट में दो लोग घायल
सिधवलिया. सकला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलो में मो हसमुद्दीन और मो सरफुद्दीन शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में मो हसमुद्दीन को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement