गोपालगंज : कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात तथा नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के अध्यक्ष डॉ सरीता कुमारी के क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ व हमला करने वालों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है.
Advertisement
हमलावरों की तलाश में हुई छापेमारी
गोपालगंज : कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात तथा नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के अध्यक्ष डॉ सरीता कुमारी के क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ व हमला करने वालों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पुलिस एक हमलावर को गिरफ्तार कर चुकी है. कांड के मुख्य आरोपित हरेंद्र यादव की तलाश में उसके […]
पुलिस एक हमलावर को गिरफ्तार कर चुकी है. कांड के मुख्य आरोपित हरेंद्र यादव की तलाश में उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी विनय तिवरी एवं थानेदार रितेश सिंह कर रहे थे. पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में पुलिस आरोपितों के करीब पहुंच चुकी है.
जल्दी ही गिरफ्तारी हो जायेगी. उधर, घटना के बाद दहशत के बीच गुरुवार को डॉक्टरों ने अपने क्लिनिक को खोला. डॉ सरिता के क्लिनिक पर पुलिस बल दूसरे दिन भी कैंप कर निगरानी करती रही. मंगलवार की देर रात कुचायकोट स्थित डॉ सरीता कुमारी के क्लिनिक पर यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया थाना क्षेत्र से मरीज प्रसव काराने पहुंचे थे.
उनका स्कॉर्पियों अस्पताल के आगे रोड के किनारे खड़ा था. इसबीच भठवां के राजद नेता गगनदेव यादव के पुत्र हरेंद्र यादव पहुंचा. स्कॉर्पियो सड़क के किनारे लगाने पर चालक और उसके बीच तू-तू ,मैं-मैं हुआ. उसके थोड़ी देर बाद रात के नौ बजे आधा दर्जन की संख्या में मनबढ़ किस्म के युवकों के साथ पहुंचा और अस्पताल में घुसकर मरीजों को पीटा व क्लिनिक में तोड़फोड़ की.
हमलावर अपने साथ पेट्रोल लेकर आये थे. डॉक्टर के गले से सोने की चेन और रुपये भी लूट ले गये. रात में ही नीमा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओपी तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक दल मौके पर पहुंच गया. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की कि वे सेवा के लिए मौजूद है. उनको सुरक्षा भी आप ही को देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement