गोपालगंज : श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. धावा दल का नेतृत्व श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे ने की.
शहर के बड़ी बाजार स्थित जिला परिषद के मार्केट में संचालित राज लक्ष्मी वेराइटी स्टोर से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया, जबकि बड़ी बाजार के ही किसान बीज भंडार से एक को मुक्त कराया गया. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपालगंज किशुनदेव साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुचायकोट वरुण कुमार के अलावा पुलिस जवान शामिल थे.
श्रम अधीक्षक ने बताया कि बाल श्रम से मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को तीन-तीन हजार रुपये मुहैया कराये जायेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री बाल राहत कोष से इन बाल श्रमिकों के नाम से 25 हजार रुपये की फिक्स डिपॉजिट करायी जायेगी. बाल श्रम करानेवाले नियोक्ताओं से अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार दंड वसूली और अन्य कार्रवाई की जायेगी.
