28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे ने पिता को बना दिया हैवान

हथुआ : मोतीपुर चिकटोली गांव में ढाई वर्षीय अरसद अली की हत्या के आरोपित पिता को शराब के नशे ने हैवान बना दिया. सोये हुए मासूम को उठा कर आंगन में पहसुल से गला रेतकर हत्या कर दी. ढाई वर्षीय पुत्र अरसद को गोद में बैठा कर प्यार करने वाला पिता उसका हत्यारा बन गया. […]

हथुआ : मोतीपुर चिकटोली गांव में ढाई वर्षीय अरसद अली की हत्या के आरोपित पिता को शराब के नशे ने हैवान बना दिया. सोये हुए मासूम को उठा कर आंगन में पहसुल से गला रेतकर हत्या कर दी. ढाई वर्षीय पुत्र अरसद को गोद में बैठा कर प्यार करने वाला पिता उसका हत्यारा बन गया. लाइन बाजार गांव का आजाद आलम टेंपो चालक था. शाम को वह अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर आता था, तो भी दोनों पुत्रों के लिए बाजार से टॉफी व मिठाइयां लाता था.

जब वह नशे में नहीं रहता था, तो दोनों पुत्रों को स्कूल भेजने के लिए पत्नी आमना खातून पर दबाव बनाता था. चार वर्षीय बड़े पुत्र अरसे को गांव के ही स्कूल में पढ़ने भेजता था. अरसद मां के ही पास रहता था. वह कभी-कभी पत्नी से बोलता था कि दोनों पुत्रों को पढ़ा-लिखा कर बड़ा आदमी बनायेगा, लेकिन पति-पत्नी के मामूली विवाद में अरसद को अपनी जान गंवानी पड़ी.
आमना पति को शराबी होने की हवाला देकर हत्या का आरोप लगा रही है, लेकिन पति-पत्नी के बीच चल रहे अंदरूनी विवाद से अभी तक पर्दा नहीं हट पाया है. पुत्र की हत्या के कारण को स्पष्ट नहीं बता रही है. आखिर पुत्र की हत्या करते वक्त आजाद का दिल नहीं पसीजा होगा. यह तमाम सवाल लोगों के जेहन में है. पुलिस पति-पत्नी के बीच हुए विवादों के बारे में भी जांच कर रही है.
आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए यूपी में छापेमारी
हथुआ : सोमवार की देर रात मोतीपुर चिकटोली गांव में ढाई वर्षीय बच्चे की पहसुल से गला रेतकर हत्या कर फरार आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यूपी के देवरिया में छापेमारी की, लेकिन आरोपित भागने में सफल हो गया. मंगलवार की सुबह भी पुलिस ने आरोपित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया, लाइन बाजार व फुलवरिया थाना क्षेत्र में भी कई जगहों पर छापेमारी की थी.
लाइन बाजार गांव के आजाद आलम की पत्नी आमना खातून परिवारिक कलह से तंग आकर अपने बहन के घर मोतीपुर चिकटोली आयी थी. इसी दौरान आजाद वहां शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और आधी रात को पत्नी के पास सो रहे ढाई वर्षीय अरसद को उठा कर आंगन में लेकर गया तथा पहसुल से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. दूसरे पुत्र को भी उठा कर ले जा रहा था कि आमना की नींद खुल गयी तो वहां से फरार हो गया. हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर आजाद आलम को आरोपित बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें