गोपालगंज: बिहारमें गोपालगंजके हथुआ में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र की पहसुल से लगा रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार गांव के आजाद आलम की पत्नी अमना खातून अपने दो बेटों के साथ अपनी बहन के घर हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव आयी थी. वहां सोमवार की रात नशे में धुत होकर आजाद आलम पहुंच गया और अपनी पत्नी अमना खातून के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगा. रिश्तेदारों ने उसे समझा कर सुला दिया. आधी रात को आजाद आलम सो रहे ढाई वर्षीय पुत्र अरसद अली को बिस्तर से उठाकर आंगन में ले गया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
दूसरे बेटे को भी काटने के लिए उठा रहा आरोपित
एक बेटे को मारने के बाद वह अपने दूसरे बेटे चार वर्षीय अरसे आलम की भी हत्या करने के लिए बिस्तर से उठा ही रहा था कि उसकी पत्नी अमना खातून की नींद खुल गयी. पत्नी को देख वह भागने लगा. पति को भागते देख पत्नी छोटे पुत्र को अपने पास से गायब देखी, तो वह चिल्लाने लगी. अगल-बगल सो रहे रिश्तेदार उठ कर आये तो आंगन में मासूम का शव मिला. सूचना पर हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अक्सर शराब पीकर करता था मारपीट
आरोपित आजाद आलम टेंपो चलाने का काम करता है. वह अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचता था और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था. शराब के नशे में धुत पिता की इस करतूत से क्षेत्र के लोग हैरान हैं. वहीं, पुत्र का शव को देख कर अमना खातून बेहोश हो जा रही है. हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी के बयान पर हत्या के आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.