भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर में छेड़खानी के विवाद को लेकर वार्ड सदस्य के पति की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. इस हमले में दो और व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका इलाज गोपालगंज में चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
Advertisement
गोपालगंज : वार्ड सदस्य के पति की टांगी से काट कर हत्या
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर में छेड़खानी के विवाद को लेकर वार्ड सदस्य के पति की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. इस हमले में दो और व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका इलाज गोपालगंज में चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. […]
गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया जाता है कि रमन राम की पत्नी कृष्णावती देवी और उसकी भाभी सुनैना देवी रविवार की रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से बाहर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में नागेंद्र राम दोनों से छेड़खानी करने लगा. किसी तरह बचकर दोनों महिलाएं घर आ गयीं और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी.
परिजन नागेंद्र राम के घर पूछने जाने ही वाले थे कि इसी बीच नागेंद्र राम, कमल राम, रुमन देवी, राबड़ी देवी, विद्यासागर राम और नेता राम फरसा, टांगी और लाठी-डंडे लेकर आये और वार्ड सदस्य के पति सुरेंद्र राम को निशाना बनाकर हमला कर दिया. सुरेंद्र राम को बचाने के लिए उनका पोता लालू राम और छोटा भाई रमन राम आये तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसके बाद परिजन घायल को रेफरल अस्पताल, भोरे ले गये, जहां से डॉक्टरों ने उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए गोपालगंज रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि गोपालगंज ले जाने के दौरान लखरांव बगीचे में ही उनकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर भाई रमन राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सुरेंद्र राम पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया था जिसके आधार पर धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. अब मौत हो गयी है, तो हत्या का धारा भी जोड़ दी जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement