गोपालगंज : सीवान सदर अस्पताल में एक डॉक्टर की पिटाई से आक्रोशित डॉक्टरों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल, सीएचसी व पीएचसी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर व कर्मियों ने घटना की निंदा करते हुए आक्रोश जताया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के मामले में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गयी.
Advertisement
खाकी का हमला नहीं होगा बर्दाश्त
गोपालगंज : सीवान सदर अस्पताल में एक डॉक्टर की पिटाई से आक्रोशित डॉक्टरों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल, सीएचसी व पीएचसी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर व कर्मियों ने घटना की निंदा करते हुए आक्रोश जताया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ […]
सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह के अलावा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात ने भी काला बिल्ला लगाकर काम किया. ओपीडी खत्म होने के बाद उपाधीक्षक की अध्यक्षता में डॉक्टरों ने बैठक की. बैठक में सभी डॉक्टरों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने तथा पोस्टमार्टम का षड्यंत्र किस लिए किया गया, उसे उजागर करने की मांग की है.
बैठक में डीएमओ डॉ चंद्रिका साह, डॉ कैप्टन एसके झा, डॉ अशोक कुमार चौधरी, डॉ शशिरंजन प्रसाद, डॉ ममता, डॉ के मंजू आदि शामिल थे. वहीं बैठक के बाद सीवान में डॉक्टरों की बुलायी गयी आपात बैठक में गोपालगंज के चिकित्सक भी शामिल होने के लिए रवाना हो गये. चिकित्सकों ने कहा कि आगे की रणनीति सीवान में तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement