गोपालगंज : लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर थावे डायट के परिसर में बनाये गये बज्रगृह पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. यहां थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है. वज्रगृह की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे गत रविवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज सीट के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद मतदान दल के पीठासीन अधिकारी व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट इवीएम जमा करने के लिए एक-एक कर यहां पहुंचने लगे.
यहां छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वज्रगृह बनाये गये हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों से पीठासीन पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेटों द्वारा लायी गयी इवीएम को जमा कराये जाने को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. यहां डायट परिसर को तीन भागों में बांटा गया था. प्रत्येक भाग में दो-दो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से आने वाली इवीएम को जमा करने की व्यवस्था की गयी थी.
बैकुंठपुर और बरौली के लिए सी ब्लॉक बनाया गया था, जबकि गोपालगंज और कुचायकोट के लिए बी ब्लॉक व भोरे और हथुआ के लिए ए ब्लॉक बनाया गया गया था. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने अपने निर्धारित वज्रगृह के समीप पहुंच कर अपनी इवीएम जमा की.
प्रशासनिक सुरक्षा के बीच वज्रगृह को सील किया गया. मौके पर विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये गये अलग-अलग वज्रगृहों को प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर, पुलिस कप्तान राशिद जमां, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ व एआरओ के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता मौजूद थे.
प्रत्याशियों की मौजूदगी में हुई मतदाता पंजी की जांच
लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वज्रगृह परिसर में मतदाता पंजी की जांच की गयी. प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पंजी की जांच की गयी. जांच के दौरान अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे. जांच के बाद संबंधित प्राप्ति रसीद भी संधारित की गयी.
