सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव के समीप एनएच-28 पर दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया.
Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत एनएच जाम कर की आगजनी
सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव के समीप एनएच-28 पर दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया. बताया गया है कि बुधवार की शाम कल्याणपुर मठिया गांव के रामजीत सिंह […]
बताया गया है कि बुधवार की शाम कल्याणपुर मठिया गांव के रामजीत सिंह का पुत्र सुमित सिंह अपने पिता के इलाज के लिए पैसा जुटाने के लिए बरहिमा चौक पर आया था. यहां से देर शाम आठ बजे वह अपने घर वापस जा रहा था कि सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक में टक्कर हो गयी.
इससे सुमित (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सदौवा गांव के समीप एनएच-28 पर रखकर जाम कर दिया. वे कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम व प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आगजनी भी की.
घटना की खबर पाकर सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह मौके पर पहुंचे. इसके बाद महम्मदपुर, बरौली और मांझा की भी पुलिस पहुंची. पुलिस ने जाम को हटाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.
देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ और बढ़ती गयी. भीड़ बढ़ने के साथ प्रदर्शन भी तेज हो गया. जाम के कारण एनएच-28 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.सड़क जाम की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह पहुंचे.
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और फिर मोबाइल से डीएम से बात करायी. डीएम की ओर से कार्रवाई व उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर रात लगभग एक बजे जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया. इस कारण केस दर्ज नहीं हुआ है.
पिता का इलाज कराने के लिए पैसा जुटाने गया था युवक
कल्याणपुर मठिया गांव के रामजीत सिंह की किडनी में गड़बड़ी होने के कारण उनको एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराकर उनका बेटा सुमित रुपये जुटाने के लिए बुधवार को घर आया था. शुक्रवार को पैसा लेकर उसे दिल्ली जाना था.
डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए भर्ती कराया है. मां उनकी देख-रेख है. इस बीच रुपये जुटाने के लिए बरहिमा मोड़ पर गये सुमित कुमार सिंह की हादसे में मौत हो गयी. बेटे की मौत ने परिजनों को तोड़कर रख दिया है. गांव के लोग भी सदमे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement