डुमरांव : मामूली विवाद में पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर मां-बेटे की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में गुहार लगाकर चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना मंगलवार को चौगाईं गांव की बतायी जाती है. इस मामले में एसडीपीओ केके सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है.
पुलिस ने बताया कि मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी जलालुद्दीन घटना के वक़्त अपने परिवार के साथ घर में था. मामूली विवाद में पड़ोसी धाना यादव, वीर बहादुर यादव, यंग बहादुर और मूटन यादव लाठी-डंडे के साथ पीड़ित के घर पर पहुंच गये और गाली-गलौज शुरू कर दी.
जब पीड़ित ने इस पर नाराजगी जतायी तो आरोपितों ने मां-बेटे की धुलाई कर दी, जिसमें जलालुद्दीन और यसमुन निशा जख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है.
