गोपालगंज : गोपालगंज में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. सोमवार को सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने नगर थाने के जंगलिया स्थित डिजिटल बिहार के कार्यालय पर छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बरामद किया है.
Advertisement
डिजिटल बिहार के कार्यालय पर छापा, युवाओं को नौकरी देने के नाम पर मिली थी शिकायत
गोपालगंज : गोपालगंज में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. सोमवार को सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने नगर थाने के जंगलिया स्थित डिजिटल बिहार के कार्यालय पर छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बरामद किया है. एसडीएम ने बताया कि युवाओं […]
एसडीएम ने बताया कि युवाओं को नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाड़ा किये ने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद जंगलिया स्थित लोक सूचना पदाधिकारी सह जिला परियोजना प्रबंधक के नाम से चल रहे कार्यालय में छापेमारी की गयी.
यहां डिजिटल बिहार से संबंधित नौकरी देने का कोई भी कागजात नहीं मिला. वहीं कुछ दस्तावेजों को बरामद किया गया. छापेमारी के बाद संस्था के कार्यालय को सील कर दिया गया. एसडीएम ने बताया कि कागजात को जब्त कर जांच की जा रही है. देर शाम तक छापेमारी जारी थी. इस संबंध में डिजिटल बिहार संस्था के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement