बक्सर : नावानगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मौसी की बेटी की शादी में आये रितेश की मौत की गुत्थी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. गुरुवार की सुबह गांव के पास ही गड्ढे में शव मिला. परिजनों ने किशोर का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं कुछ लोग इसे हादसा भी बता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही रितेश की मौत की गुत्थी सुलझने का अनुमान है.
Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी रितेश की मौत का राज, जयमाल के बाद से ही गायब हो गया था रितेश
बक्सर : नावानगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मौसी की बेटी की शादी में आये रितेश की मौत की गुत्थी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. गुरुवार की सुबह गांव के पास ही गड्ढे में शव मिला. परिजनों ने किशोर का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं कुछ लोग […]
मृतक 23 अप्रैल की रात शादी में जयमाल के बाद से ही गायब हो गया था. दूसरे दिन जब ओम प्रकाश की पुत्री शिखा की विदाई हो गयी तो रितेश की मां पूनम देवी ने उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के गड्ढे में मिला तो परिजनों में चित्कार मच गया.
10 जून को रितेश की बहन दीपा की है शादी: मृतक किशोर रितेश कुमार की बड़ी बहन दीपा की शादी 10 जून को होने वाली है. लेकिन भगवान ने 10 जून से पहले ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों ने बताया कि रितेश अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा था. 10 जून को उसकी बड़ी बहन दीपा की शादी होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही भगवान से उसके भाई को छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement