गोपालगंज : नगर पर्षद बरसात पूर्व जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए शहर के नालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा नप का ध्यान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी है. नाला उड़ाही का काम फिलहाल दिन के पहली पाली में किया जा रहा है.
Advertisement
नप ने शुरू करायी नालों की उड़ाहीनप ने शुरू करायी नालों की उड़ाही
गोपालगंज : नगर पर्षद बरसात पूर्व जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए शहर के नालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा नप का ध्यान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी है. नाला उड़ाही का काम फिलहाल दिन के पहली पाली में किया जा रहा है. सोमवार को पोस्ट […]
सोमवार को पोस्ट ऑफिस चौक के पास नाला उड़ाही का काम शुरू किया गया. गौरतलब है कि प्रत्येक साल बारिश से शहर की सड़कें जलजमाव से जूझती हैं. इस बार नप ने योजना बनाकर नाला उड़ाही का काम शुरू करा दिया है.
नाला उड़ाही के लिए मजदूरों को लगाया गया है. इनके साथ दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली लगायी गयी हैं. इसके लिए 15 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पूरे शहर के मुख्य नालों को तीन जोन में बांटा गया है. लक्ष्य के मुताबिक 16 नालों की सफाई की जानी है.
नप ने मजदूरों को हिदायत दी है कि नालों की उड़ाही के समय ध्यान दिया जाये कि आवागमन बाधित न हो. मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी और इओ सुनील कुमार ने पहले दिन नाला उड़ाही काम का मुआयना किया तथा आवश्यक निर्देश दिये.
नगर पर्षद ने जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नालों की उड़ाही का काम शुरू किया है. नालों से निकलकर शहर का पानी कहां जायेगा, यह समस्या आज भी बनी हुई है.
इसका कारण है शहर में आउटलेट का न होना. शहर के पानी निकासी के लिए कोई भी आउटलेट नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नाला उड़ाही से बरसात में जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी. फिलहाल इसका कोई समाधान नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement