Advertisement
जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू
चौगाईं : प्रखंड के ठोरी पांडेपुर गांव में जानेवाली जर्जर सड़क को प्रभात खबर ने पूरी प्रमुखता से 14 जनवरी को पेज तीन पर प्रकाशित किया था. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के दो माह बाद जिला प्रशासन के द्वारा कोरानसराय बगेन मुख्य मार्ग से पांडेयपुर मोड़ से लेकर पांडेयपुर गांव तक तीन किलो […]
चौगाईं : प्रखंड के ठोरी पांडेपुर गांव में जानेवाली जर्जर सड़क को प्रभात खबर ने पूरी प्रमुखता से 14 जनवरी को पेज तीन पर प्रकाशित किया था. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के दो माह बाद जिला प्रशासन के द्वारा कोरानसराय बगेन मुख्य मार्ग से पांडेयपुर मोड़ से लेकर पांडेयपुर गांव तक तीन किलो मीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है.
आपको बता दें कि ठोरी पांडेयपुर गांव में जानेवाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी थी, जिसको लेकर गांव के समाजसेवी राहुल मेहता ने सड़क निर्माण के लिए बक्सर सांसद अश्विनी चौबे एवं डुमरांव विधायक के पास बात रखी थी.
जहां उनको आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद जर्जर सड़क का कोई राह नहीं निकला तो ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पांडेयपुर गांव के मुख्य सड़क पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया. जो प्रभात खबर ने 14 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके दो माह बाद सड़क का निर्माण के लिए ट्रक से गिट्टी गिराने का काम शुरू कर दिया गया है और रोड का निर्माण का कार्य तेज हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement