Advertisement
नारेबाजी के बीच बीडीसी की बैठक स्थगित
गोपालगंज : मंगलवार को एक बार फिर बरौली में बीडीसी की बैठक सदस्यों के विरोध के कारण स्थगित कर दी गयी. मंगलवार को बैठक शुरू होते ही कई सदस्यों ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इसके पूर्व भी कांग्रेस नेताओं के विरोध से बैठक स्थगित करनी पड़ी […]
गोपालगंज : मंगलवार को एक बार फिर बरौली में बीडीसी की बैठक सदस्यों के विरोध के कारण स्थगित कर दी गयी. मंगलवार को बैठक शुरू होते ही कई सदस्यों ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इसके पूर्व भी कांग्रेस नेताओं के विरोध से बैठक स्थगित करनी पड़ी थी.
मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जैसे ही बैठक शुरू हुई, मोगल बिरैचा के मुखिया मनोज लाल ने कहा कि जान बूझकर बीडीओ डॉ संजय कुमार ने सामान्य बैठक की जगह पर विशेष बैठक बुलायी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ ने बिना बने शौचालय के पैसे का भुगतान कर दिया है और जिसका शौचालय बना, उसका भुगतान आज तक नहीं हुआ. प्रखंड में लगभग 500 बिना बने शौचालय का भुगतान कर दिया है. पांच बार बैठक हुई, लेकिन एक भी बैठक के प्रस्ताव पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
वहीं, किंतु यादव ने बीडीओ के नाम का अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारे लगाये. सदस्यों ने कहा कि फर्जी शौचालय के भुगतान की जांच कर कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक वे बैठक में भाग नहीं लेंगे. वहीं, बैठक में भाग लेने पहुंचे राजद विधायक नेमतुल्लाह ने कहा कि कोरम के अभाव में बैठक स्थगित की गयी है. मौके पर नीलम देवी, बेबी देवी, मुनमुन पटेल, बलिराम सिंह, उमेश यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement