Advertisement
किशनगंज : ऐतिहासिक होगा एनडीए की संकल्प रैली
किशनगंज : एनडीए की संकल्प रैली तीन फरवरी को आयोजित है. इससे पहले एनडीए घटक दल के नेताओं ने लोगों को इसकी तैयारियों की जानकारी दी. भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने रैली से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की ही […]
किशनगंज : एनडीए की संकल्प रैली तीन फरवरी को आयोजित है. इससे पहले एनडीए घटक दल के नेताओं ने लोगों को इसकी तैयारियों की जानकारी दी. भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने रैली से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी. संकल्प रैली से देश में अलग संदेश जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान रैली को संबोधित करेंगे. सभी लोग रैली में आने को आतुर हैं. कहा कि लोगों ने खुद रैली में आने का मन बनाया है. तीनों पार्टी के बड़े नेता सभा को संबोधित करेंगे.
लोजपा जिलाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन ने कहा कि ये रैली बेहद महत्वपूर्ण है. यह रैली सब रैली से अलग होगी. देश में जो माहौल है, उससे सभी लोग परिचित हैं. ट्रेन, बस व निजी गाड़ी पर सवार होकर लोग रैली में आयेंगे.
भाजपाईयों ने निकाली बाइक रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निदेशानुसार मोटरसाइकिल रैली और सेना के पराक्रम हेतु जिला संयोजक गौतम पोद्दार के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी़
जिसका प्रारंभ रूईधासा मैदान से हॉस्पिटल रोड होते हुए भगत टोली रोड, सौदागारपट्टी, चांदनी चौक, नेमचंद रोड, महावीर मार्ग, कैलटैक्स चौक होते हुए इसका समापन नुक्कड़ सभा के माध्यम से गांधी चौक पर हुआ़
अधिकाधिक संख्या में लोजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे पटना संकल्प रैली के लिए पटना गांधी मैदान में भाग लेने के लिए जिला से सभी प्रखंड एवं नगर के सभी लोजपा परिवार हजारों की संख्या में जायेंगे़ जिलाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन ने सभी लोगों को ले जाने के लिए छोटी गाड़ी एवं ट्रेन से जायेंगे़
लोजपा के कई साथियों को जिम्मेदारी दी गयी है कि अपने-अपने सभी प्रखंडों एवं नगर के लोगों का पूरा-पूरा ख्याल रखा जायेगा़ रैली में भाग लेने के लिए महिलाएं भी जा रही है़ जिसकी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गयी है़
रैली की सफलता को ले बाइक जुलूस पोठिया. एनडीए की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने निकाली बाइक रैली एनडीए की 3 मार्च को होनेवाली संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए पोठिया प्रखंड के तैयबपुर बाजार से भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बाइक रैली निकाली.
इस बाइक रैली का नेतृत्व भाजपा मंडल महामंत्री निरंजन राय ने किया. भाजपा मंडल महामंत्री निरंजन राय ने इस मौके पर कहा कि 3 मार्च की पटना की रैली ऐतिहासिक होने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज की यह बाइक रैली प्रखंड के हर गली-मुहल्ले से गुजरेगी.
वहीं ओबीसी के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि आज की इस बाइक रैली का उद्देश्य 3 मार्च की एनडीए की होनेवाली रैली में लोगों को आने का निमंत्रण देना है. तैयबपुर बाजार से निकलकर यह रैली मिर्जापुर, दलवहाट, फाला, डुबानोचि, तक जायेगी. इस बीच प्रखंड के जिन-जिन मुहल्लों या इलाकों से यह रैली गुजरेगी उन-उन मोहल्लों के लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया जायेगा.
साथ ही लोगों को मोबेलाइज करने की भी कोशिश की जायेगी. गौरतलब है कि एनडीए की 3 मार्च को पटना में रैली होने जा रही है. और इस रैली को लेकर भाजपा की प्रखंड के इकाई बेहद ही गंभीर है. इस रैली मे मुख्य रूप से निरंजन राय, संजय दास, दुलालजीत सिंग, घनश्याम झा, सपन सिंह, विमल सिंह, दिनेश दास, जितेन सिंह, मनीष यादव, विष्णु सिंग, रिपन सिन्हा, तपन सिंह, संजीत साह, रितिक चौधरी, पियुष चौधरी, रोहन यादव सहित आदि गणमान्य लोग शामिल थे.
रैली के लिए संध्या 7 बजे ठाकुरगंज से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
जदयू विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आवास पर संकल्प रैली की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. पटना के गांधी मैदान में आगामी 3 मार्च को संकल्प रैली का आयोजन होना है. स्पेशल ट्रेन ठाकुरगंज से संध्या 7:00 बजे खुलकर तैयबपूर-पोठिया रूकते हुए किशनगंज 8:00 में पहुंचेगी. 8 बांगी की ट्रेन में राजग के सभी घटक दल के कार्यकर्ता पटना रैली में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना से रैली की समाप्ति पर ट्रेन पटना जंकशन से संध्या 6:30 बजे किशनगंज के लिए खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement