Advertisement
गोपालगंज सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही उजागर, एसएनसीयू में भर्ती नवजात को चींटियों ने काटा, हालत गंभीर
गोपालगंज : गोपालगंज के सदर अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती एक नवजात को चींटियों ने बुरी तरह से काटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतलालपुर गांव के मो. सेराज अहमद की पत्नी शबाना परवीन ने सदर अस्पताल में 10 अक्तूबर को […]
गोपालगंज : गोपालगंज के सदर अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती एक नवजात को चींटियों ने बुरी तरह से काटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतलालपुर गांव के मो. सेराज अहमद की पत्नी शबाना परवीन ने सदर अस्पताल में 10 अक्तूबर को बच्चे को जन्म दिया.
पैदा होने के बाद बच्चे को फीवर हो गया, जिससे उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात शिशु को आंख समेत कई नाजुक अंगों में चीटियों के झुंड ने काट लिया. आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी. शुक्रवार की सुबह भी परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया गया.
परिजनों की जिद पर जब दोपहर में वे एसएनसीयू के अंदर गये तो बच्चे की हालत देखकर होश उड़ गये. कर्मियों की लापरवाही की वजह से बच्चे की हालत गंभीर हो गयी है. शिशु की हालत गंभीर होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
गंभीर स्थिति में शिशुओं का होता है इलाज
एसएनसीयू में जन्म लेने के साथ ही श्वांस, पीलिया, दूध नहीं पीने, निर्धारित वजन से कम, नौ माह के पहले जन्म, अविकसित शिशुओं का गंभीर स्थिति में इलाज किया जाता है. लेकिन वर्तमान में सदर अस्पताल की व्यवस्था ठीक-ठीक नहीं है.
चिकित्सक बोले, दवा देने से आयीं चींटियां
एसएनसीयू के चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने कहा कि बच्चे को दवा दी गयी, जिससे चींटियां आ गयीं. सफाई में दिक्कत होने के कारण ऐसी घटना हुई. डीएस को सूचना दी गयी है. साफ-सफाई समेत अन्य कमियों को दूर किया जा रहा है.
क्या कहते हैं सीएस
मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. डीएस से मामले की जांच करायी जायेगी. एसएनसीयू में चींटियां कैसे आयीं, इसे जांच कर दूर किया जायेगा.
डॉ एके चौधरी, सीएस, गोपालगंज
डॉक्टर बोले- दवा देने की वजह से आयीं चींटियां
एक अन्य नवजात को भी चींटियों ने काटा, रेफर
जानकारी के अनुसार सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के चनावे गांव निवासी शंभु सिंह की पत्नी चांदनी देवी को भी बच्चा हुआ जिसे उपचार के लिए एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था. चींटियों के काटने के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement