25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा व पति भी घायल, सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

शहर के प्रमुख पान कारोबारी के परिजनों में घंटों मचा रहा कोहराम गोपालगंज : शहर के वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में लगे बाजार से लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की बाइक का जादोपुर मोड़ स्थित एनएच-28 पर बने गड्ढे में संतुलन बिगड़ गया. बाइक रोड़ पर उछल कर गिर गयी, जिससे पति के सामने ही […]

शहर के प्रमुख पान कारोबारी के परिजनों में घंटों मचा रहा कोहराम

गोपालगंज : शहर के वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में लगे बाजार से लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की बाइक का जादोपुर मोड़ स्थित एनएच-28 पर बने गड्ढे में संतुलन बिगड़ गया. बाइक रोड़ पर उछल कर गिर गयी, जिससे पति के सामने ही पत्नी के सिर को ट्रक ने कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा और कारोबारी घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया.
इधर, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरेया वार्ड नं एक के रहने वाले तथा मौनिया चौक पर पान के प्रमुख कारोबारी चौरसिया पान भंडार के भाई इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार अंबिका चौरसिया रविवार की शाम पत्नी शकुंतला देवी और बेटा आयुष के साथ बाजार गये थे. बाजार से रात 8.45 बजे लौट रहे थे. जैसे ही जादोपुर चौक पर पहुंचे कि बाइक से संतुलन खो दिया और गिर पड़े. इसी बीच गोरखपुर की ओर से तेज गति आ रहे ट्रक ने उनकी पत्नी शकुंतला देवी को रौंद दिया. चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे. लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक फरार हो चुका था. पिता और पुत्र की स्थिति खतरे से बाहर है.
जर्जर हाईवे बना मौत का कारण: जादोपुर मोड़पर पिछले तीन महीने से हाईवे जर्जर स्थिति में है. साधु चौक से लेकर बंजारी मोड़ तक हाईवे की स्थिति जानलेवा बनी हुई है. शकुंतला देवी की मौत का कारण भी जर्जर हाईवे ही है. एनएचएआई के अधिकारी इस जर्जर सड़क की रिपेयर कराने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे. नतीजा है कि आये दिन लोगों की जान जा रही है.
घटना के बाद ट्रक बरौली में जब्त
जादोपुर मोड़ पर कुचलने के बाद ट्रकचालक तेजी से भाग रहा था. कुछ बाइक सवार लोग जादोपुर मोड़ से ही पीछा कर रहे थे. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बरौली पुलिस को सूचना दी. मिर्जापुर मोड़ के समीप पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौनिया चौक पर स्थित चौरसिया पान भंडार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें बंद रहीं. मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें