Advertisement
सिधवलिया : परिछावन के एक घंटा बाद ही मासूम की मौत से गांव में मचा कोहराम
हादसा होते ही लौटे बराती, दूल्हा अस्पताल में भर्ती सिधवलिया : उत्साह से लवरेज दूल्हा बरातियों के साथ शादी के लिए निकले थे. उन्हें क्या पता कि रास्ते में अनहोनी इंतजार कर रही है. रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा के चचेरे भाई की मौत […]
हादसा होते ही लौटे बराती, दूल्हा अस्पताल में भर्ती
सिधवलिया : उत्साह से लवरेज दूल्हा बरातियों के साथ शादी के लिए निकले थे. उन्हें क्या पता कि रास्ते में अनहोनी इंतजार कर रही है. रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा के चचेरे भाई की मौत हो गयी. वहीं, दूल्हा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
इससे ससुराल की जगह दूल्हा अस्पताल पहुंच गया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पांडेय टोला गांव में मंगलवार की शाम दूल्हे के परिछावन व बरात निकलने के महज एक घंटे के बाद ही जब परिजनों को मासूम की मौत होने की खबर मिली तो घर की महिलाएं चीत्कार उठीं. महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं.
पूरे गांव में खुशी का माहौल पल भर में ही मातम में बदल गया. कुछ देर पहले शादी का मंगल गीत गाने वाली महिलाएं रोने-चीखने लगीं तो पूरा गांव भी चीत्कार उठा. पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया और सभी लोग मृत मासूम के घर पर उमड़ पड़े. परेशान व रोती-विलखती महिलाएं घटनास्थल पर जाने के लिए बेचैन हो उठीं लेकिन आस-पास के लोगों ने उन्हें ढांढ़स बंधाया.
रो-रोकर बेहोश हो रही थी मृत मासूम की मां : बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां रंजू देवी छाती पीट-पीटकर रोने लगी. वह रोते-रोते बेहोश होती जा रही थी.
इसके साथ ही मृतक के दादा महेश ठाकुर व दादी कलपातो देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों को रोते देख मृतक की सात वर्षीय छोटी बहन रानी भी चिल्लाकर रोने लगी. शादी-विवाद के घर में एकाएक खुशी की जगह चीख-पुकार मचने से पूरा गांव गमगीन हो गया.
शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ था दूल्हे का परिछावन : मंगलवार की शाम शाम करीब साढ़े छह बजे दूल्हे का परिछावन हुआ था और गांव से बरात निकली थी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सुजीत ठाकुर की बरात को निकालकर महिलाएं घर पहुंची ही थी कि करीब सात बजे मोबाइल पर सड़क दुर्घटना में बरातियों के घायल होने की सूचना मिली.
इसके बाद महिलाएं अपने-अपने घर के पुरुषों व बच्चों का हाल जानने के लिए बेचैन हो गयीं. गांव में मौजूद लोगों के सहारे घटना की जानकारी लेने लगीं. इसके कुछ देर बाद करीब साढ़े सात बजे जब 10 वर्षीय मासूम बबला उर्फ सुशील की मौत की खबर मिली तो महिलाएं चीत्कार उठीं.
दुल्हन के हाथों में मेहंदी सज चुकी थी. बेटी की शादी को लेकर जगतपुर महुआरी गांव सज-धज कर तैयार था. बरातरियों के स्वागत के लिए लोग पलकें बिछाये बैठे थे. मंडप शादी के जश्न में डूबा था. द्वारपूजा का इंतजार था. इस बीच सड़क हादसे में दूल्हे के घायल होने तथा उसके चचेरे भाई की मौत की खबर पहुंची.
बरात के स्वागत का इंतजार कर रहे लड़की पक्ष के लोग हतप्रभ हो गये. शादी को लेकर घर व मंडप सजाया गया था, लेकिन सब सूना सा दिखने लगा. वहां मौजूद सभी लोग परेशान दिख रहे थे. शादी की तैयारियां धरी रह गयीं. बरात नहीं पहुंचने से शादी नहीं हुई और लड़की पक्ष के लोग मायूस हो गये.
लड़की पक्ष वालों में अफरातफरी मच गयी. जगतपुर महुआरी गांव से दर्जनों की संख्या में लोग घायलों की हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच गये. शादी को लेकर अब तरह-तरह की अटकलें और चर्चाएं हो रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement