नीतीश हत्याकांड का एक आरोपित धराया
Advertisement
प्रेम त्रिकोण में हुई नीतीश की हत्या!
नीतीश हत्याकांड का एक आरोपित धराया मीरगंज : नीतीश हत्याकांड के एक नामजद आरोपित को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नंदन कुमार सीवान जिले के फतेहपुर गांव का है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में नंदन कुमार ने हत्याकांड के पीछे प्रेम त्रिकोण की बात स्वीकार की है. हालांकि हत्याकांड में वह […]
मीरगंज : नीतीश हत्याकांड के एक नामजद आरोपित को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नंदन कुमार सीवान जिले के फतेहपुर गांव का है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में नंदन कुमार ने हत्याकांड के पीछे प्रेम त्रिकोण की बात स्वीकार की है. हालांकि हत्याकांड में वह भी शामिल था यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया है कि उसके साथ ही नीतीश काम करता था. काम-धंधे के क्रम में ही दोनों एक लड़की को दिल दे बैठे. दोनों की मासूका एक ही है इसकी जानकारी दोनों को नहीं थी. लड़की भी इस प्रेम त्रिकोण से अनजान थी. बाद में राज खुला तो दोनों में खटपट होने लगी.
क्या है मामला
बीते 18 जून को मछागर लछिराम हथुआ से सीवान जाने के क्रम में थावे थाने के उदंत राय के बंगरा निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र नीतीश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी तथा बाइक गायब कर दी गयी थी. नीतीश का शव मीरगंज थाने के छाप व खरगी मोड़ के बीच एनएच 85 के किनारे से बरामद हुआ था.
नंदन को रिमांड पर लेगी पुलिस
नीतीश की कहां व कैसे हुई हत्या इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. हत्याकांड में नामजद तीन आरोपितों के अलावा और कोई भी शामिल था, बाइक कहां गयी, ऐसी क्या मजबूरी हो गयी कि नीतीश की जान लेनी पड़ी, हत्या के पीछे सिर्फ प्रेम ही है कि कुछ और भी, इन बातों को जानने के लिए पुलिस नंदन को रिमांड पर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement