17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआई के शाखा प्रबंधक समेत चार पर मुकदमा दर्ज

बैंक अधिकारियों की बढ़ीं मुश्किलें कोर्ट को आरबीआई की रिपोर्ट का इंतजार ऋणियों ने लगाया बैंक में सोना बदल देने का आरोप गोपालगंज : कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़ा बैंक अधिकारियों के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है. बैंक के अधिकारियों पर ऋणियों की तरफ से लगातार मुकदमा किया जा रहा है. कोर्ट में […]

बैंक अधिकारियों की बढ़ीं मुश्किलें

कोर्ट को आरबीआई की रिपोर्ट का इंतजार
ऋणियों ने लगाया बैंक में सोना बदल देने का आरोप
गोपालगंज : कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़ा बैंक अधिकारियों के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है. बैंक के अधिकारियों पर ऋणियों की तरफ से लगातार मुकदमा किया जा रहा है. कोर्ट में यह पांचवां मुकदमा है, जिसमें कुचायकोट थाने के करमैनी गाजी गांव के रहने वाले ध्रुप सिंह की पत्नी टून्नी देवी ने दायर किया है. आरोप लगाया है कि वह भारतीय स्टेट बैंक से कृषि गोल्ड लोन के लिए अपने सोने के जेवर को बैंक में बंधक रखकर तीन लाख रुपये का लोन लिया था.
शाखा प्रबंधक द्वारा उसके असली सोने के जेवर बदलकर नकली सोने के जेवर रख दिये गये तथा झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया. जबकि, पीड़िता द्वारा जब कृषि गोल्ड लोन के लिए सोना दिया गया था तब उसके सोने के जेवर की पूरी जांच करायी गयी थी. जांच में सोने के सभी जेवर सही पाये गये. इसके बाद उसे तीन लाख रुपये का लोन दिया गया. इस मामले में शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, वर्तमान फील्ड ऑफिसर भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा गोपालगंज, मांझा थाने के भड़कुईया निवासी सतीश कुमार प्रसाद उर्फ सतीश प्रसाद, सीवान के डीएस अलंकार ज्वेलर्स के रूपेश कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
सात आरोपितों ने की अग्रिम जमानत की अपील
जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार के कोर्ट में सात ऋणियों ने अग्रिम जमानत की अपील करते हुए खुद को बेकसूर बताया है. जिनके ऊपर बैंक ने फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज करायी है उनमें करमैनी गाजी की टुन्नी देवी, रामायण सिंह, एकडेरवा रामायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, तिवारी मटिहनिया के अनिल कुमार राम तथा उसकी पत्नी पूजा देवी, अमवा डब्ल्यू कुमार पाठक ने अग्रिम जमानत की अपील की है. कोर्ट को इस मामले में आरबीआई और स्टेट बैंक की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें