17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में डॉक्टर के घर में डकैतों का तांडव, हाथ-पैर बांध 30 लाख लूटे

दुस्साहस. हथियार से लैस डकैतों ने डॉक्टर परिवार पर किया हमला गोपालगंज : नगर थाने के तुरकहां में आलोक हॉस्पिटल के निदेशक सह वरिष्ठ सर्जन डॉ आलोक कुमार सुमन के घर में बुधवार की रात हथियारबंद डकैतों ने जम कर तांडव मचाया. इस दौरान छह लाख नकद, लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित करीब 30 लाख की संपत्ति […]

दुस्साहस. हथियार से लैस डकैतों ने डॉक्टर परिवार पर किया हमला

गोपालगंज : नगर थाने के तुरकहां में आलोक हॉस्पिटल के निदेशक सह वरिष्ठ सर्जन डॉ आलोक कुमार सुमन के घर में बुधवार की रात हथियारबंद डकैतों ने जम कर तांडव मचाया. इस दौरान छह लाख नकद, लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित करीब 30 लाख की संपत्ति लूट ली. आठ से 10 की संख्या में घर में घुसे हथियारबंद डकैतों ने डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्यों को अलग-अलग कमरे में
गोपालगंज में डॉक्टर…
हाथ-पैर बांध कर बंधक बना लिया था. डकैती का विरोध करने पर डॉक्टर के साथ मारपीट भी की गयी. छह लाख कैश, रिवॉल्वर व आभूषण लूटने के बाद बाउंड्री के पास बांस की सीढ़ी के सहारे अपराधी भाग निकले. गुरुवार की सुबह वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. एसपी राशिद जमा, एएसपी नीरज कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी. वैज्ञानिक विधि से जांच के लिए मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम व छपरा से डॉग स्क्वायड टीम को बुलायी गयी. पुलिस ने पेशेवर अपराधियों पर वारदात को अंजाम देने की बात कही है. इस मामले में डॉ आलोक कुमार सुमन व डॉ अमर कुमार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डॉक्टर के घर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय वारदात की खबर पर डॉक्टर के घर पहुंचे. हालात की जानकारी लेकर गहरी चिंता जतायी. उन्होंने पीड़ित डॉक्टर के परिवार की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि एसपी ने घटना का उद्भेदन करने के लिए तीन दिनों का समय मांगा है. पुलिस जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी करेगी.
फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड ने की जांच
घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड पहुंची. पुलिस ने टीम की मदद से डकैतों का लोहे का हथियार व जूता आदि बरामद किये. पुलिस ने सबूत को जब्त करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. देर शाम तक पुलिस की जांच डॉक्टर के आवास पर होती रही.
हड़ताल पर रहे डॉक्टर, लौटे मरीज
डॉक्टर के घर डकैती की वारदात से आक्रोशित निजी क्लिनिक के सभी डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. इसके कारण इलाज कराने आये मरीजों को वापस लौटना पड़ा. आईएमए के सचिव डॉ बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में बैठक कर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की बात कही. डॉक्टरों ने सुरक्षा, हथियार का लाइसेंस आदि देने की मांग रखी.
एसपी राशिद जमा ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. जल्द ही डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें