21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के नाम पर महिलाओं के काट लिये बाल, बवाल

कटेया पुलिस को महिलाओं को सौंपकर की जांच की मांग इलाके में महिलाओं के आने पर दहशत का माहौल व्याप्त कटेया/पंचदेवरी : मुंबई से महेशपुर चोरहा गांव में पहुंची महिलाओं ने खुद को एनजीओ का सदस्य बताकर महिलाओं का बाल काटने लगीं. इतना ही नहीं, महिलाओं के रहने, खाने और सोने की जानकारी लेने लगीं. […]

कटेया पुलिस को महिलाओं को सौंपकर की जांच की मांग

इलाके में महिलाओं के आने पर दहशत का माहौल व्याप्त
कटेया/पंचदेवरी : मुंबई से महेशपुर चोरहा गांव में पहुंची महिलाओं ने खुद को एनजीओ का सदस्य बताकर महिलाओं का बाल काटने लगीं. इतना ही नहीं, महिलाओं के रहने, खाने और सोने की जानकारी लेने लगीं. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो उग्र हो गये तथा महिलाओं को बंधक बना लिया. घटना की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली. मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति, सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे.
लोगों की बातों को सुनकर महिलाओं को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया. पुलिस सघन पूछताछ में जुटी हुई है. उधर, महिलाओं की चोटी काटने की घटना से कटेया के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
लग्जरी गाड़ी से गांव में पहुंची थी महिलाएं: महेशपुर चोरहा में सोमवार की शाम चार बजे एक दर्जन महिलाएं व एक पुरुष खुद को मुंबई के एक एनजीओ का सदस्य बताकर गांव की महिलाओं को अपने प्रभाव में लेकर सर्वे की बात करने लगीं.
महिलाओं ने अपनी बातों में उलझाकर ग्रामीण महिलाओं को फंसा लिया तथा उनके बाल काटने लगीं. उनलोगों का कहना था कि इस बाल से महिलाओं की स्वच्छता व स्वास्थ्य की जांच लैब में होगी. महिलाओं व पुरुषों की टीम बाल काटने के बाद अलग-अलग महिलाओं को बुलाकर जानकारी ले रहे थे. इस बीच शक होने पर ग्रामीण उन्हें पकड़कर बंधक बना लिये और इसकी सूचना प्रशासन को दी.
दो वर्ष पहले भी सर्वे करने का कर रहे दावा
कटेया थाने में पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान मुंबई के बोरीवेली के खुद के रहने वाले बता रहे नीतीन भागवत, शीतल बेन, मुन्नी कुमारी, वर्षा गरीवेह, दर्शना उल्के, कविता उपारे, रंजना कुमारी, श्वेता कुमारी समेत अन्य महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2016 में भी इस इलाके में आकर सर्वे किया था. गांव के लोगों ने बताया कि कुल 12 महिलाएं थीं, लेकिन थाने में महज नौ महिलाएं पुलिस की हिरासत में थीं. तीन महिलाएं कहां गयीं, इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें