7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ आयेंगे बिहार, रुद्र महायज्ञ में होंगे शामिल

गोपालगंज : प्रखंड के राम-जानकी मठ आमवां, बथनाकुटी में आगामी फरवरी में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. अरघेंद ब्रम्हाचारी बाबू ने बताया कि बाबा विश्वंभरदास जी महाराज की देखरेख में अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसमें अयोध्या के जगतगुरु रामानंद आचार्य रामानंद दास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री […]

गोपालगंज : प्रखंड के राम-जानकी मठ आमवां, बथनाकुटी में आगामी फरवरी में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. अरघेंद ब्रम्हाचारी बाबू ने बताया कि बाबा विश्वंभरदास जी महाराज की देखरेख में अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसमें अयोध्या के जगतगुरु रामानंद आचार्य रामानंद दास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, काशी विद्वत मंडली, वाराणसी के पंकज शुक्ला, विद्वत परिषद, वाराणसी के अखिलानंद शास्त्री आदि शामिल होंगे. महायज्ञ का आयोजन 17 से लेकर 27 फरवरी तक होगा.

कुचायकोट प्रखंड के भठवां परशुराम गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में गुरुवार को शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया. गाजे-बाजे के साथ पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन कराया. यजमान के रूप में डॉ तारकेश्वर उपाध्याय मौजूद थे. वहीं, पूजा करानेवालों में पंडित राम बहादुर शास्त्री, पंडित महर्षि विपेंद्र, पंडित भरत चौबे, पंडित उमेश तिवारी, पंडित चंद्र भूषण तिवारी व पंडित चनू उपाध्याय शामिल थे. आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 20 अप्रैल को और समापन 28 अप्रैल को होगा. इसमें प्रवचन के लिए अयोध्या व मथुरा से विद्वान शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-
लालू की राजनीतिक ठसक बरकरार रहने का यह है बड़ा कारण, जानकर हैरान हो जायेंगे आप, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें