21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव आज, तैयारी पूरी

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ग्रुप-वन के सात पदों के लिए होगा मतदान गोपालगंज : दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव गुरुवार को होना है. चुनाव के लिए आंबेडकर भवन को मतदान और मतगणना केंद्र बनाया गया है. चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान और […]

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ग्रुप-वन के सात पदों के लिए होगा मतदान

गोपालगंज : दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव गुरुवार को होना है. चुनाव के लिए आंबेडकर भवन को मतदान और मतगणना केंद्र बनाया गया है. चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना होगी. इसके लिए आंबेडकर भवन की सुरक्षा एक दिन पहले से ही बढ़ा दी गयी है. चुनाव के दौरान निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सहायक निर्वाची पदाधिकारी किरण कुमारी के अलावा पुलिस बल तैनात रहेंगे.
चुनाव की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मतदान केंद्र पर मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी रहेगी. वहीं, मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करनेवालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. बीडीओ रैंक के पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. मतदान दल में चार लोगों को शामिल किया गया है.
वहीं, एक स्टैटिक और तीन पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. वहीं, मतदान केंद्र परिसर में भ्रमणशील दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. बैंक निदेशक के सामान्य महिला और पुरुष के लिए एक ही बैलेट पर मतदान कराया जायेगा. वहीं, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व ग्रुप एक की अन्य कोटि के निदेशक के लिए अलग-अलग मतपत्र होंगे.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर आज होगा फैसला : इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व निदेशक मंडल के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है. इस बार अध्यक्ष पद के लिए बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष महेश राय और निवर्तमान उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी के बीच सीधी टक्कर होनी तय है. महेश राय के पास वर्षों का अनुभव है तो सत्येंद्र तिवारी को सहकारिता का लंबा अनुभव है. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए कुसुम त्रिपाठी, बिजन राय और सुमन यादव भाग्य अजमा रहे हैं. ग्रुप वन में निदेशक पद के लिए राकेश शाही, मिथिलेश राय, रमेंद्र सिंह समेत कई मैदान में हैं.
निदेशक के दो पदों पर नहीं मिले उम्मीदवार : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल ग्रुप एक में अनुसूचित जाति, जनजाति महिला एवं प्रोफेशनल कोटि में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए उम्मीदवार नहीं मिला. उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण यह पद रिक्त रह जायेगा.
निर्विरोध निर्वाचित हुए चार निदेशक
को-ऑपरेटिव बैंक के चार निदेशक निर्विरोध चुने गये. इन्हें प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इसमें ग्रुप-एक से अनुसूचित जाति, जनजाति से मोसाफिर मांझी, ग्रुप दो से इम्तेयाज अंसारी, ग्रुप तीन से सामान्य कोटि से प्रभाकर कुंवर व प्रोफेशनल कोटि से रमेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें