9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल के निदेशक और महाप्रबंधक समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल में हुए हादसे से छह कर्मियों की मौत के मामले में कुचायकोट थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. इनमें चीनी मिल के निदेशक, उनके भाई, दो बेटों व महाप्रबंधक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पहली प्राथमिकी हादसे में मृत कृपा यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव […]

गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल में हुए हादसे से छह कर्मियों की मौत के मामले में कुचायकोट थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. इनमें चीनी मिल के निदेशक, उनके भाई, दो बेटों व महाप्रबंधक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पहली प्राथमिकी हादसे में मृत कृपा यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चीनी मिल के निदेशक महमूद अली, उनके पुत्र खाबर अली उर्फ मुन्ना, जिसान उर्फ रिक्की को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में पुरानी और जर्जर मशीन के सहारे चीनी मिल चलाने का आरोप लगाया गया है.

वहीं, दूसरी प्राथमिकी श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दूबे ने दर्ज कराते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ देखा कि ब्वॉयलर फटने से 12 मजदूर झूलस गये हैं. इनमें से छह कर्मियों की मौत हो गयी है. प्राथमिकी में चीनी मिल के काफी जर्जर होने की बात कही गयी है. साथ ही कहा गया है कि प्रबंधक एवं मिल मालिक ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये थे. मामले में सासामुसा सुगर वर्क्स लिमिटेड के मालिक मोहम्मद शाहिद अली, मिल के महाप्रबंधक जमालुदीन को आरोपित किया गया है.

गौरतलब है कि सासामुसा चीनी मिल में बुधवार रात 12 बजे चीनी मिल का ब्वॉयलर फटने से खजूरी तिवारी टोला गांव के कृपा यादव, विद्या साह, अर्जुन कुमार कुशवाहा, पूरब टोले के विक्रमा यादव, कन्हैया शर्मा, यूपी के पडरौना थाने के हामीदनगर के समशुदीन मिया की मौत हो गयी थी. वहीं, सिरिसिया बाजार के रवींद्र यादव, कुचायकोट बाजार के मो़ हसमुदीन, रामपुर के मो़ हारून मियां, श्यामपुर के पारस गिरि, खजूरी के चंद्रदेव प्रसाद, सासामुसा के बंका यादव घायल हो गये. घायलों का इलाज गोरखपुर और विभिन्न शहरों में चल रहा है.

यह भी पढ़ें :लोकसभा में गूंजा बिहार चीनी मिल हादसा मामला, मुआवजे की रकम 20 लाख करने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें