घटना में संलिप्त सभी लुटेरे भी पुलिस की गिरफ्त में
Advertisement
कटेया से लूटी गयी रानी हीरमति की मूर्ति बरामद
घटना में संलिप्त सभी लुटेरे भी पुलिस की गिरफ्त में भोरे : कटेया थाने के अमेया स्थित हीरमति रानी मंदिर से बीते मंगलवार की रात को लूटी गयी बेशकीमती मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लूट की घटना में शामिल लुटेरों की भी गिरफ्तारी की सूचना है. हालांकि कटेया पुलिस कुछ भी बताने […]
भोरे : कटेया थाने के अमेया स्थित हीरमति रानी मंदिर से बीते मंगलवार की रात को लूटी गयी बेशकीमती मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लूट की घटना में शामिल लुटेरों की भी गिरफ्तारी की सूचना है. हालांकि कटेया पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बता दें कि गत मंगलवार की रात्रि अज्ञात लुटेरों ने अमेया मंदिर से पुजारी एवं दो चौकीदारों को बंधक बना कर हीरिमत रानी की बेशकीमती मूर्ति लूट ली थी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने मीरगंज-भागीपट्टी पथ को जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की थी.
मीरगंज के इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने एक सप्ताह के अंदर मूर्ति बरामद करने का आश्वासन दिया था. पुलिस की स्पेशल टीम यूपी एवं बिहार में लगातार छापेमारी कर रही थी. कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मूर्ति के साथ लुटेरे भी गिरफ्तार हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement