दुस्साहस. मीरगंज में बेखौफ अपराधियों ने एचएम को मारी गोली
मीरगंज : मीरगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मिडिल स्कूल के हेडमास्टर को गोली मार कर मोबाइल और सोने की चेन लूट ली. घटना के दौरान अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गयी. मीरगंज से जुड़े प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन जांच शुरू कर दी गयी. आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के निवासी धनेश्वर प्रसाद जिगना कतालपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हेडमास्टर हैं. बुधवार की दोपहर तीन बजे स्कूल से सीआरसी पर रिपोर्ट करने मीरगंज जा रहे थे.
जैसे ही नारैयनिया रेलवे ढाला के समीप पहुंचे कि अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली. इसके बाद मोबाइल और चेन छीनने लगे. इसका विरोध करने पर उनके पैरों में गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले. घायल शिक्षक को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मीरगंज बाजार में घटना की सूचना पहुंचते ही लोग दहशत में आ गये. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने घायल शिक्षक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उधर पीड़ित के बेटे राहुल मल्होत्रा ने बताया कि मोबाइल और गाड़ी की चाबी लूटने का विरोध किया, तभी अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद मीरगंज और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
