10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेकर डिपुटेशन करते हैं जिला समादेष्टा

गृहरक्षकों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर लगायी गुहार गोपालगंज : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में गृहरक्षकों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जिला समादेष्टा पर रिश्वत लेकर डिपुटेशन करने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा गया है कि जिला समादेष्टा द्वारा […]

गृहरक्षकों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर लगायी गुहार

गोपालगंज : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में गृहरक्षकों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जिला समादेष्टा पर रिश्वत लेकर डिपुटेशन करने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा गया है कि जिला समादेष्टा द्वारा गृहरक्षकों का शोषण किया जा रहा है. जो डिप्टेशन पूर्व जिला समादेष्टा के द्वारा दो दिन में कर दिया जाता था, उसको वर्तमान समादेष्टा द्वारा 15 दिनों में भी नहीं किया जा रहा है. रोस्टर से डिपुटेशन करने की बात कही जा रही है,
लेकिन इंस्पेक्टर व डिप्टी अफसर को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है कि डिप्टेशन कब और कैसे करना है. जिला समादेष्टा अपने अर्दली के माध्यम जवानों से पैसा लेकर खुद पूर्व सेटिंग के हिसाब से डिप्टेशन करते हैं. संघ के नेताओं का कहना है कि भुगतान के आधार पर 30 जवानों का डिप्टेशन बैंकों में करने का आदेश जून माह में प्राप्त हुआ था,
लेकिन किस कारण से जिला समादेष्टा द्वारा रोक कर रखा गया. इसके बाद नौ अगस्त को रिश्वत लेकर सुबह छह बजे मिंज स्टेडियम गोपालगंज में परेड के बहाने 30 जवानों का एरायवल कराया गया. इसके अलावा परिवहन डीटीओ गार्ड गोपालगंज के डिपुटेशन के लिए भी जिला समादेष्टा द्वारा रुपया लेकर चार जवानों का नाम चयनित कर लेना अशोभनीय है. इसके अलावा भी जिला समादेष्टा पर कई अन्य आरोप लगाते हुए संघ ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
संघ ने ज्ञापन की प्रतिलिपि महानिदेशक बिहार गृह रक्षा वाहिनी, प्रमंडलीय समादेष्टा को भी भेजी है. उधर, जिला समादेष्टा अशोक कुमार ने कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं. नियमानुसार ही जवानों का डिप्टेशन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें