9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारे में फिर पांव पसारने लगी गंडक की धारा

बैकुंठपुर : प्रखंड में गंडक नदी की धारा एक बार फिर पांव पसारने लगी है. नदी के निचले हिस्से में बसे खोम्हारीपुर, शीतलपुर, प्यारेपुर बिन टोली सहित आधा दर्जन गांवों की ओर बाढ़ का पानी तेजी से पसर रहा है. बता दें कि जिले के सर्वाधिक लो-लैंड वाले बैकुंठपुर प्रखंड में शुक्रवार को गंडक नदी […]

बैकुंठपुर : प्रखंड में गंडक नदी की धारा एक बार फिर पांव पसारने लगी है. नदी के निचले हिस्से में बसे खोम्हारीपुर, शीतलपुर, प्यारेपुर बिन टोली सहित आधा दर्जन गांवों की ओर बाढ़ का पानी तेजी से पसर रहा है. बता दें कि जिले के सर्वाधिक लो-लैंड वाले बैकुंठपुर प्रखंड में शुक्रवार को गंडक नदी का जल स्तर बंगराघाट में खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर नीचे बताया गया. उधर, गंडक नदी के गर्भ में बसे महारानी, दीपउं-पकड़ी, उसरी दियारा, मुंजा, बहरामपुर, पकहां, शीतलपुर, गम्हारी दियारा,

आशाखैरा सहित कई गांवों की सैकड़ों की आबादी बाढ़ की आशंका से भयभीत नजर आ रही है. सिधवलिया प्रखंड की अमरपुरा पंचायत में भी बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने की सूचना है. बंजरिया गांव में सैकड़ों की आबादी का सड़क संपर्क टूट चुका है. जबकि बैकुंठपुर प्रखंड के गंडक नदी के दियारे में आधा दर्जन सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय या फिर अन्य गांवों से संपर्क टूट चुका है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि गंडक नदी के दियारे में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. आपदा की स्थिति से निबटने के लिए ग्रामीणों को तत्काल नाव मुहैया करायी गयी है. उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन बाढ़पीड़ितों को हर संभव सहायता देने को तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें