शहर सहित थावे और कुचायकोट रहा प्रभावित
Advertisement
मेंटेनेंस को लेकर 7 घंटे विद्युत आपूर्ति रही ठप
शहर सहित थावे और कुचायकोट रहा प्रभावित 75 हजार उपभोक्ता रहे परेशान गोपालगंज : शहर में बुधवार को बिजली गुल रही. इससे शहर के अलावा कुचायकोट, थावे तथा जादोपुर के क्षेत्र भी प्रभावित रहे. बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य को लेकर साज घंटे आपूर्ति बाधित रखी. हजियापुर पावर सब स्टेशन में सुबह 10 बजे से […]
75 हजार उपभोक्ता रहे परेशान
गोपालगंज : शहर में बुधवार को बिजली गुल रही. इससे शहर के अलावा कुचायकोट, थावे तथा जादोपुर के क्षेत्र भी प्रभावित रहे. बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य को लेकर साज घंटे आपूर्ति बाधित रखी. हजियापुर पावर सब स्टेशन में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस कार्य शुरू हुआ, जो शाम 4:30 बजे तक चला. इस अवधि में शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गयी थी.
हालांकि मेंटेनेंस कार्य को लेकर विभाग पूर्व में सूचना जारी कर दी थी. बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण 75 हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए. विद्युत आपूर्ति ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन दुकानदारें को झेलनी पड़ी जिनका व्यवसाय पूरी तरह से बिजली पर आधारित है. कंप्यूटर, मोबाइल, साइबर कैफे, रेडियो, टीवी मेकैनिक बिजली नहीं रहने से परेशान रहे.
आज सुबह 10 से शाम 4:30 तक बाधित रहेगी बिजली : गुरुवार को भी हजियापुर पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य होगा.
इसको लेकर सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी. इधर बिजली कंपनी ने संभावना जतायी है कि बीच-बीच में रोटेशन वाइज सप्लाइ दी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement