गोपालगंज. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में जेन प्लस द्वारा संचालित 102 एंबुलेंस सेवा लगातार अपनी उपयोगिता साबित कर रही है. इमरजेंसी के दौरान यह सेवा जिलावासियों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आयी है. 102 एंबुलेंस कम समय में मरीजों को सदर अस्पताल से लेकर पटना सहित उच्चस्तरीय अस्पतालों तक सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम है. एंबुलेंस में ऑक्सीजन, प्राथमिक उपचार और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे गंभीर मरीजों को रास्ते में ही जरूरी चिकित्सा सहायता मिल जाती है. एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित टेक्नीशियन मरीजों की नियमित जांच और निगरानी करते हुए उन्हें हायर सेंटर तक सुरक्षित पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिला प्रबंधक सीएल मुन्ना कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले में कुल 43 एंबुलेंस कार्यरत हैं, जिनमें 15 अल्सा, 28 बल्सा एवं दो शव वाहन शामिल हैं. यह सेवा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस सेवा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली गरीब महिलाओं और बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसके कारण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आयी है और स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तुलना में अधिक सुलभ एवं प्रभावी हुई हैं. खासकर दियारा क्षेत्र में जहां आर्थिक तंगी, निजी वाहनों की कमी और खराब सड़कों के कारण पहले मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल था, वहां 102 एंबुलेंस सेवा ने इन चुनौतियों को काफी हद तक कम कर लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

