20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में मौत के बाद हंगामा

आक्रोश. डॉक्टर से बदसलूकी, स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा दानापुर में टैंकर की टक्कर में बैलगाड़ी पर सवार आठ लोग घायल हो गये. गाड़ीवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की रात घायलों के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. हादसे से नाराज परिजन इलाज कराने के […]

आक्रोश. डॉक्टर से बदसलूकी, स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा

दानापुर में टैंकर की टक्कर में बैलगाड़ी पर सवार आठ लोग घायल हो गये. गाड़ीवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की रात घायलों के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. हादसे से नाराज परिजन इलाज कराने के बजाय तेल टैंकर खलासी को मारने के लिए उतारू हो गये. इमरजेंसी वार्ड के एक कमरे में बचाने के लिए टैंकर के खलासी को बंद कर रखा गया था. कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान डॉक्टर से बदसलूकी की गयी. ऑक्सीजन सिलिंडर को क्षति पहुंचाने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉ अमर कुमार जान बचाते हुए बाहर निकल गये.
इधर, हादसे की सूचना पाकर मांझा के बीडीओ, नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा, अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मांझा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत कराया. इधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात के समझाने पर डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया.
इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में हुए बवाल के मामले में अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. डीएस ने इस संबंध में कहा कि सुरक्षा की मांग की जाती है, लेकिन अस्पताल को जिला प्रशासन से सुरक्षा बल नहीं मिल रहा है. इसके कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
क्या है पूरा मामला
मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में ग्रामीण बैलगाड़ी से जेनेरेटर लेकर घर आ रहे थे. रास्ते में तेल टैंकर ने लापरवाही से एनएच 28 पर बैलगाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ीवान 45 वर्षीय लाल मोहम्मद की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जबकि बैलगाड़ी पर सवार दानापुर के निवासी मृतक का भतीजा 20 वर्षीय सैफ अली, 18 वर्षीय लालू मियां, 17 वर्षीय सोनू मियां, 18 वर्षीय हजरत अली, महबूब आलम, सोहराब आलम, धनु तथा राहुल शर्मा घायल हो गये.
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
मांझा. दानापुर में हादसे के बाद शादी-समारोह की खुशियां मातम में बदल गयीं. मंगलवार को मिलाद के लिए परिवार के लोग ही जेनेरेटर को बनवा कर घर ला रहे थे. लेकिन, हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं. मिलाद का कार्यक्रम शुरू होने से पहले हादसा हो गया. बुधवार को बरात जानेवाली थी. लेकिन, हादसे ने बाद पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel