कार्रवाई . दूसरे डीलर के साथ होंगे टैग
Advertisement
छह राशन दुकानों का लाइसेंस रद्द
कार्रवाई . दूसरे डीलर के साथ होंगे टैग राशन उपभोक्ताओं को नहीं होगी परेशानी गोपालगंज : एसडीओ ने जन वितरण प्रणाली की आधा दर्जन राशन दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इन पर राशन के उठाव एवं वितरण कार्य में धांधली की शिकायत थी. एसडीओ शैलेश कुमार दास एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपेंद्र […]
राशन उपभोक्ताओं को नहीं होगी परेशानी
गोपालगंज : एसडीओ ने जन वितरण प्रणाली की आधा दर्जन राशन दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इन पर राशन के उठाव एवं वितरण कार्य में धांधली की शिकायत थी. एसडीओ शैलेश कुमार दास एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने राशन दुकानों की जांच की. इस जांच में राशन दुकानों की धांधली परत-दर-परत उजागर हो गयी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने कुचायकोट प्रखंड की मतेयाखास पंचायत के चंद्रिका मिश्र एवं राम सागर बैठा की राशन दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया है. वहीं, मांझा प्रखंड की पुरैना पैक्स एवं रघुनी साह की राशन दुकान को रद्द किया गया है. मांझा के ही भैंसही पैक्स की राशन दुकान पर कार्रवाई की गयी है, जबकि सिधवलिया प्रखंड की शेर पैक्स में हुई अनियमितता को लेकर कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने कहा कि सभी डीलरों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं, जबकि पैक्स में संचालित राशन दुकानों के संचालकों को बदलने की कार्रवाई की जायेगी. जिन राशन दुकानों का लाइसेंस रद्द हुआ है, उन राशन दुकानों को पड़ोस के डीलर के साथ टैग किया जायेगा, ताकि इस क्षेत्र के राशन लाभुकों को परेशानी नहीं होने पाये. लाभुक समय समय पर राशन का उठाव कर सके. एसडीओ के इस कार्रवाई से डीलर और पैक्स संचालकों में हड़कंप मचा हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement