कलंक . अवैध रिश्ते का विरोध होते ही विदेश भाग गया पति
Advertisement
नंदनी के दम तोड़ते ही भाग निकले परिजन
कलंक . अवैध रिश्ते का विरोध होते ही विदेश भाग गया पति नंदनी का किचेन नीचे था जलाया छत पर गया था उचकागांव : पीड़रा गांव में नंदनी की हत्या से कई सवाल खड़े हो गये हैं. घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है. नंदनी के मायके वालों ने नंदनी को इंसाफ दिलाने […]
नंदनी का किचेन नीचे था जलाया छत पर गया था
उचकागांव : पीड़रा गांव में नंदनी की हत्या से कई सवाल खड़े हो गये हैं. घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है. नंदनी के मायके वालों ने नंदनी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. नंदनी की मां शोभा देवी की मानें तो 27 फरवरी, 2016 को नंदनी की शादी उचकागांव थाना क्षेत्र के पीडरा गांव के मोती प्रसाद के साथ की थी. 21 फरवरी को मोती को नंदनी ने उसकी भाभी के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ी. अपनी मां को सूचना दी.
मायके से लोग पहुंच कर इस अवैध रिश्ते का विरोध किया, तो वह तुरंत विदेश भाग गया. तब से आज तक घर नहीं लौटा. इधर सास-ससुर, ननद और गोतनी मिल कर बूरी तरह से उसे प्रताड़ित करती थी. इनके भय के कारण वह भयभीत रहती थी. पति से विदेश से लौट कर आने का इंतजार नंदनी को था.
शादी के बाद से ही नंदनी को डरा धमका कर रखते थे परिजन
अस्पताल से भाग निकले परिजन
आग से बुरी तरह से झुलसी नंदनी को उसके ससुर सदर अस्पताल में पहुंचा कर मरने के लिए छोड़ कर भाग निकला. रात के ढाई बजे मुखिया के दबाव में आकर गोरखपुर लेकर गये जहां पहुंचते ही नंदनी दम तोड़ दी. नंदनी की मौत होते ही उसके ससुर राज कुमार प्रसाद तथा अन्य परिजन फरार हो गये. नंदनी के मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पोस्टमार्टम कराया गया. परिजन अब भी फरार हैं.
शुक्रवार की रात जलायी गयी थी नंदनी
मीरगंज निवासी कृष्णा प्रसाद की लड़की नंदनी की शादी उचकागांव थाने के पीड़रा गांव के रामकुमार साह के लड़के मोती साह से हुई थी. शादी के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तब से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. इस बीच शुक्रवार की देर रात ससुराल वालों ने विवाहिता को तेल छिड़क कर उसे जला दिया. घर में धुआं उठने के बाद घर के लोग भाग गये. इसके बाद पड़ोसियों ने लड़की के मायके वालों की जानकारी दी. घटना की खबर मिलते ही लड़की के पिता तथा अन्य लोग पहुंचे. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से गोरखपुर के लिए रात 11 बजे रेफर कर दिया गया. गोरखपुर जाते उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement