हथुआ. नगर पंचायत क्षेत्र में दस जगहों पर लोगो को वाटर एटीएम की सुविधा मिलेगी. इससे लोगों को हर चौक-चौराहा पर शुद्ध पेयजल वाटर एटीएम से प्राप्त होने लगेगा. नगर में बाहर से आने वाले लोगों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. नगर क्षेत्र में वाटर एटीएम के लिए चिह्नित जगहों में अनुमंडल मुख्यालय,प्रखंड कार्यालय,बरवा कपरपुरा, पोस्ट ऑफिस, डोमाहाता दुर्गा मंदिर, हथुआ टैक्सी स्टैंड, दुर्गा मंदिर, मुंडेरा, नया बाजार, बऊरहा शिव मंदिर हैं. सभी वाटर एटीएम के लिए अलग-अलग बोरिंग की व्यवस्था है. टंकी स्थापित कर पानी को फिल्टर कर ठंडा करने के लिए फ्रीजर लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

